सर्जिकल व दवा के थोक विक्रेता को साथ ले गयी दार्जलिंग पुलिस
रामगढ़। जिले के रामगढ़ शहर अंतर्गत गोला रोड स्थित एक थोक दवा व्यापारी को बिना बिल के प्रतिबंधित दवा आपूर्ति करना बहुत भारी पड़ गया। दरअसल गोला रोड स्थित सिद्धि-विनायक सर्जिकल नामक दवा के थोक दुकान के संचालक पर पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग में बिना बिल के प्रतिबंधित दवाओं की आपूर्ति करने का आरोप लगा है। मामले में रामगढ़ थाना क्षेत्र के पतरातू बस्ती निवासी सिद्धि विनायक सर्जिकल के संचालक सुभाष यादव को दार्जलिंग पुलिस ने रामगढ़ पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है। सुभाष पर पर बिना बिल के पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग में प्रतिबंधित दवाओं की आपूर्ति करने शिकायत दर्ज कराई गयी है।
रामगढ़ थाना पुलिस के सहयोग से बंगाल एसटीएफ ने सुभाष यादव को 27 फरवरी की सुबह गिरफ़्तार कर रामगढ़ थाने ले आयी। इसके बाद एसटीएफ की टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों ने सिद्धि-विनायक सर्जिकल दुकान में जाकर दार्जलिंग में सप्लाई किए गए प्रतिबंधित दवाओं से संबंधित बिल आदि की जांच की, जिसके बाद अग्रेतर कार्रवाई करते हुए दार्जलिंग पुलिस ने सुभाष को गिरफ्तार कर दार्जलिंग ले गयी।