■ उपायुक्त ने राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव की चल रही तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
■ क्राउड मैनेजमेंट, ट्रैफिक प्लान एवं वाहनों के पड़ाव हेतु की गयी व्यवस्था को करें सुदृढ़ः-उपायुक्त
देवघर। जिला के उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री विशाल सागर ने मंगलवार दिनांक 04.03.2025 को राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव, 2025 के सफल आयोजन को लेकर स्थानीय केकेएन स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने तीन दिवसीय राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव के आयोजन को लेकर की जाने वाली विभिन्न तैयारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही स्टेडियम में आमजनों के सुविधा के अलावा साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, बैठने की व्यवस्था, फूड कोर्ट, प्रवेश व निकास द्वार एवं आवश्यक सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने का निदेश संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंताओं को दिया।
इसके अलावे राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव, 2025 की चल रही तैयारियों का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त श्री विशाल सागर ने कार्यक्रम की भव्यता को ध्यान में रखते हुए कार्य करने का निदेश दिया। साथ ही आमजनों की सुविधा के अलावा क्राउड मैनेजमेंट, ट्रैफिक प्लान एवं वाहनों के पड़ाव हेतु चिन्हित क्लब ग्राउंड व सर्राफ स्कूल परिसर कैम्पस का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था एवं आयोजित कार्यक्रमों के अलावा स्टेडियम परिसर में अस्थायी कन्ट्रोल रूम बनाने का निदेश संबंधित अधिकारियेां को दिया, ताकि महोत्सव के दौरान हरेक गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
इस दौरान उपरोक्त के अलावा नगर आयुक्त श्री रोहित सिन्हा, अपर समाहर्ता श्री हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर श्री रवि कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता श्री शैलेष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्री मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री बिनोद कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री मधुकर कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, नगर निगम की टीम संबंधित अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।