पटना। पटना के अठमलगोला थाना क्षेत्र में मोकामा – बख्तियारपुर फोरलेन पर करजान गांव के पास तीन गाड़ियों के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में पटना से बेगूसराय जा रहे एक डॉक्टर की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एयरबैग खुलने से चालक की जान बच गई और उसे मामूली चोटें आईं है। मृतक की पहचान बेगूसराय के प्रसिद्ध चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. बालमुकुंद झा (48) के रूप में हुई है।
हादसे के बाद पुलिस ने उन्हें नजदीकी बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर सुनकर बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में कई डॉक्टर पहुँच गए। मिली जानकारी के अनुसार चालक संतोष कुमार ने बताया कि वह डॉक्टर बालमुकुंद झा को लेकर पटना से बेगूसराय जा रहा था। रास्ते में एक अनियंत्रित वाहन ने उनकी गाड़ी को किनारे से टक्कर मार दी, जिससे उनकी कार सामने से आ रही एक अन्य गाड़ी से टकरा गई।