रामगढ़। कांग्रेसी कार्यकर्ता को थाने बुलाकर बेरहमी से पीटने वाले बरलांगा थाना प्रभारी विकास आर्यन व एएसआई मंगल उरांव को रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने 9 मार्च की रात सस्पेंड कर दिया है। एसपी अजय कुमार ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई की है। जिले के बरलंगा थाना प्रभारी विकास आर्यन और एएसआई मंगल उरांव पर थाना क्षेत्र के सोनडिमरा निवासी जितेंद्र महतो को थाने बुला कर पिटाई के मामले में शिकायत मिलने पर एसपी ने पतरातू थाना एसडीपीओ पवन कुमार को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था। प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने यह कार्रवाई की है। साथ ही सख्त टिप्पणी की है कि इनके द्वारा गैर जिम्मेदाराना, मनमाने व असंवेदनशील कार्य को अंजाम दिया गया है। इससे पुलिस की छवि धूमिल हुई है। जो दुर्भाग्यपूर्ण कृत है और किसी भी स्थिति में क्षम्य नहीं है।
मामले में रामगढ़ विधायक ने खोल रखा था मोर्चा
रामगढ़ विधायक ममता देवी घटना की जानकारी मिलने के बाद से खासा नाराज थीं। शनिवार की रात ही करीब 2 घंटे लगातार थाना में बैठी रहीं और वहीं से एसपी व एससीडीपीओ को घटना की जानकारी देते हुए मामले में दोषी पुलिस पदाधिकारी को सस्पेंड करने की मांग की थी। रविवार को विधायक पीड़ित जितेंद्र को लेकर एसपी से मिलने पहुंची और इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की थी।
अपनी कार्यशैली को लेकर अक्सर चर्चा में रहे हैं दरोगा विकास
बरलांगा थाना के निलंबित थानेदार दरोगा विकास आर्यन अपनी कार्यशैली को लेकर अक्सर चर्चा में रहे हैं। पूर्व में भी उन्हें रामगढ़ थाना क्षेत्र से सेट ने नई सराय इलाके में अपनी उपस्थिति में सरकारी जमीन घेराबंदी के मामले में वरीय अधिकारियों का कोपभाजन बनना पड़ा था। ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के थाना क्षेत्र की जवाब देही दिया जाना समझ से परे है।