राँची। झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की बुधवार की रात अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण उन्हें राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार वित्तमंत्री के फेफड़ों में संक्रमण के कारण उन्हें खांसी की शिकायत थी, बुधवार की रात खांसी काफी बढ़ने के बाद उन्हें राजधानी के आर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार वित्तमंत्री को फिलहाल विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
वित्तमंत्री और महुआ माजी से मिले बाबूलाल
वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर के अस्वस्थ होने व अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिलने पर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी गुरुवार को राँची के आर्किड अस्पताल पहुँच कर वित्तमंत्री से मिले और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य रिपोर्ट की जानकारी ली। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी आर्किड अस्पताल में इलाजरत झामुमो के राज्यसभा सांसद महुआ माझी से भी मिलकर हालचाल जाना। बताते चलें महुआ माझी बीते 25 फरवरी को महाकुंभ में डुबकी लगाकर सपरिवार लातेहार के रास्ते राँची लौट रही थीं। इसी क्रम में लातेहार में उनकी वाहन दुर्घटना की शिकार हो गई थी। सड़क हादसे में सांसद को गंभीर चोटें आई थी। मुलाकात के बाद बाबूलाल मरांडी ने दोनों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।