रामगढ़। बसंतिक नवरात्र के पहले दिन 30 मार्च को सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। देश सहित राज्य के कोने-कोने से प्रतिपदा की तिथि में माता के दर्शन करने को पहुंचे भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा थ इस दौरान गर्मी उनके उत्साह को डिगा नहीं पा रही थी। श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए पुलिस के द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई थी। नवरात्र के मौके पर साधक सहित माता के भक्त आराधना करने जुड़ते हैं। साधक पूरे 9 दिन फलाहार पर रहकर माता की आराधना करते हैं। बासंती नवरात्रि के उपलक्ष में पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों व विद्युत साज से सुसज्जित किया गया है पूरा मंदिर परिसर ओम जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वाहा नमस्तुते…के मंत्र से गूंजायमान हो रहा है।
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि मंदिर के पास पुलिस बल के जवान को तैनात किया गया है। रजरप्पा थाने को भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लगे रहने का विशेष निर्देश दिया गया है। नवरात्र में वीआईपी मूवमेंट भी होती है, इसका भी ख्याल रखा जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर के चारों तरफ शेड लगवाए गए हैं, ताकि भक्तों को चिलचिलाती धूप में भी किसी प्रकार की परेशानी न हो। दूर-दूर से आने वाले भक्तों के लिए धर्मशाला में ठहरने की व्यवस्था की गई है। सभी हवन कुंडों की सफाई की गई है ताकि यहां आने वाले भक्त और श्रद्धालु पूजा हवन कर सकें।