Author: Avani Kant Vivek
राँची। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का तीन दिवसीय झारखंड दौरा 11 अप्रैल से शुरू हो रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश 11 से 13 अप्रैल तक तीन दिवसीय झारखंड में रहेंगे। इस दौरान वे रामगढ़ एवं रांची के कई क्षेत्रों का दौरा करेंगे। सीईसी के आधिकारिक झारखंड दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने राज्य के अधिकारियों के साथ निर्वाचन सदन में समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद के. रवि कुमार ने बताया कि 12 अप्रैल को रामगढ़ में मुख्य चुनाव आयुक्त लोकसभा एवं विधानसभा निर्वाचन 2024 में भाग लेने वाले वालेंटियर से मुलाकात…
विधि व्यवस्था संधारण व बेहतर व्यवस्था को ले रामनवमी जुलूस के रुट एवं विभिन्न मंदिरो का किया निरीक्षण
राँची। रामनवमी पर्व के मद्देनजर बेहतर व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा है। सौहार्दपूर्ण वातावरण में आगामी रामनवमी पर्व के संपादन के लिए आगामी रामनवमी पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण और बेहतर व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा है। जिसको लेकर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी रांची, मंजूनाथ भजन्त्री ने 04 अप्रैल को जिला के वरीय पदाधिकरियों के साथ रामनवमी जुलूस के रुट एवं हेहल मंडप टोली मंदिर, दक्षिण मुखी बजरंगबली मंदिर रातु रोड, विश्वनाथ शिव मंदिर पिस्का मोड़, श्री महावीर मंदिर पंड़रा, तपोवन मंदिर निवारणपुर एवं अन्य मंदिरों में व्यवस्था का निरीक्षण करते…
रामगढ़। रामनवमी के अवसर पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी द्वारा यातायात व्यवस्था दिनांक 04.04.2025 से 08.04.2025 तक (समय 02:00 बजे दिन से 02:00 बजे रात्रि तक) रामगढ़ शहर में मालवाहक गाड़ी, ट्रक, टेम्पू, भारी वाहन, सवारी गाड़ी इत्यादि के आवागमन को पूर्णतः बंद करते हुए रूट लाईन निम्न प्रकार परिवर्तित किया गया है। कोई भी मालवाहक गाड़ी/ट्रक/टेम्पू भारी वाहनों / सवारी गाड़ी इत्यादि को शनिचरा हाट से लेकर थाना चौक तक और थाना चौक से लेकर शनिचरा हाट तक प्रवेश वर्जित रहेगा। कोई भी मालवाहक गाड़ी या ट्रक बस पटेल चौक से कोरिया…
रामगढ़। झारखंड प्रदूषण नियंत्रण संघ के संयोजक जय प्रकाश पांडेय ने रामगढ़ जिले सहित पूरे राज्य में फैलते प्रदूषण पर चिंता जाहिर की। कहा कि राज्य में छोटे छोटे उद्योग तो लग रहे परंतु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मनमाने रवैये के कारण पूरे राज्य में प्रदूषण नियंत्रण की स्थिति भयावह होती जा रही है, राज्य में चलने वाले भारत सरकार के कोयला उद्योग, सीमेंट उद्योग, पत्थरउद्योग, गंधक उद्योग, एल्युमिनियम उद्योग, लोहा उद्योग सहित कई प्रकार के चलने वाले उद्योगों पर प्रदूषण नियंत्रण का कोई उचित प्रबंधन नहीं है, इसके कारण रामगढ़ जिले सहित संपूर्ण राज्य में प्रदूषण की स्थिति भयावह होती…
रामगढ़। दिनांक 30/3/2025 दिन रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, रामगढ नगर के तत्वाधान मे वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात मे डॉ० केशव बलिराम हेडगेवार के चित्र पर पूजन से किया गया उसके बाद सभी स्वयंसेवको द्वारा आद्यसरसंघचालक प्रणाम किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित बौद्धिककर्ता संजीत कुमार वर्ष प्रतिपदा के महत्व पर प्रकाश डाला और आने वाले संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संघ द्वारा किए जा रहे पंच प्रण के संबंध मे विस्तार से बताया गयाकार्यक्रम मे जिला संघचालक शत्रुघ्न प्रसाद, सह जिला संघचालक चंद्रबहादुर सिंह, प्रदेश कार्याध्यक्ष विहिप तिलकराज मंगलम, ज्ञान ब्रह्म पाठक,…
रामगढ़। मंगलवार को बिहार फाउण्ड्री कास्टिंग लिमिटेड के द्वारा क्षेत्र में फैलाये जा रहे जान लेवा प्रदूषण के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने स्थानीय मनोहर रेसिडेंसी रामगढ़ के सभागार में पत्रकार सम्मलेन आयोजित किया। मौके पर कहा कि रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर एक में स्थित BFCL फैक्ट्री के द्वारा जानलेवा प्रदूषण फैलाकर रामगढ़ की जनता के जान से खेला जा रहा है। BFCL के नए प्लांट से अत्यधिक वायु, जल एवं ध्वनि प्रदूषण शहर में फैलाया जा रहा है हमारा मानना है कि यह रामगढ़ की जनता पर प्रबंधन के द्वारा की जा रहा हिंसा है। इससे शहर…
राँची। सनातनियों के बीच लोक आस्था के महापर्व छठ का बहुत ही ज्यादा महत्व है। इस महापर्व को साल में दो बार मनाया जाता है। एक बार चैत्र माह में तो दूसरी बार कार्तिक माह में मनाया जाता है। बताया जाता है कि चैत्र माह में मनाए जाने वाले छठ महापर्व की महत्ता कहीं अधिक है, यह सबसे कठिन व्रत में से एक है। चार दिन में सम्पन्न होने वाला यह महापर्व चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होकर सप्तमी तिथि तक चलता है। चतुर्थी तिथि को नहाय खाय, पंचमी को खड़ना, षष्ठी तिथि को डूबते…
रामगढ़। भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि (मीडिया) धनंजय कुमार पुटूस के द्वारा प्रत्येक रविवार को रामगढ़ प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित उनके कार्यालय में लगने वाले जनता दरबार में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। जनता दरबार में स्थानीय लोगों की समस्याओं को न केवल सुना जा रहा है, बल्कि समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा नेता पुटूस के द्वारा रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित जनता दरबार में लोग सड़क मरम्मत, पेयजल आपूर्ति, बिजली, नाली सफाई और मंईयां सम्मान जैसे योजनाओं से जुड़ी शिकायत लेकर पहुँच रहे हैं। जनता दरबार…
रामगढ़। रामगढ़ जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के भुरकुंडा हुरुमगढा जिंदल रोड फोरलेन के समीप एक युवक का शव बरामद किया गया है। युवक की पहचान दीपक पासवान के रूप में हुई है। युवक की गला और हाथ रेतकर हत्या की गयी है। घटना स्थल से चाकू बरामद किया गया है। घटना स्थल पर खून पसरा हुआ है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया और घटनास्थल की जांच की। घटनास्थल से खून से सना एक चाकू बरामद हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक दीपक गोरखपुर में काम करता था व होली की छुट्टी पर…
राँची। झारखंड की राजधानी रांची शहर के कांके इलाके में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और जिला परिषद के पूर्व सदस्य अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अपराधी ने भाजपा नेता की हत्या बुधवार की शाम करीब चार बजे की है। दिनदहाड़े हुई इस हत्याकांड से भीड़भाड़ वाले कांके चौक पर भगदड़ मच गई। मिली जानकारी के अनुसार अनिल महतो टाइगर कांके चौक के ठाकुर होटल में बैठे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर अपराधियों ने उनके करीब पहुंचकर सिर में गोली मार दी। बाइक सवार अपराधियों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। इसके…
Latest NEWS
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.