हजारीबाग। हजारीबाग में अपराधियों ने एनटीपीसी के डीजीम रैंक के अधिकारी गौरव कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधियों ने गौरव कुमार की पीठ में गोली मारी है। गोली लगने के बाद उन्हें हजारीबाग के जिला परिषद चौक (डिस्ट्रिक्ट मोड़) स्थित एचजेडबी आरोग्यम अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अपराधियों ने एनटीपीसी के डीजीएम गौरव कुमार को हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र में सुबह करीब 9:30 बजे गोली मारी थी। घटना के बारे में हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद अपराधियों की धड़, पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है जानकारी के मुताबिक गौरव कुमार एनटीपीसी केरेडारी स्थित कार्यालय में कार्यरत थे शनिवार की सुबह वह कार्यालय जा रहे थे तभी अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी अपराधियों की फायरिंग में उन्हें गोली लगी उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहा के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोली मारने की घटना हजारीबाग से बड़कागांव जाने वाले मार्ग पर सुबह साढ़े नौ बजे के करीब हुई थी।
इस इलाके में कई बार हो चुकी है इस तरह का घटना
इस इलाके में पहले भी करीब 2 साल पहले ऋतिक कंपनी के जीएम को अपराधियों ने गोली मार दी थी एनटीपीसी के डीजीएम रैंक के अधिकारी की हत्या की घटना के बाद एनटीपीसी के अधिकारी अब खुद को असुरक्षित मान रहे हैं।
सरकार घुसपैठियों को नागरिकता देने में व्यस्त: निशिकांत दुबे
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त है और सरकार सिर्फ बांग्लादेशी घुसपैठियों को नागरिकता देने में लगी है। सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा “झारखंड में कांग्रेस सरकार , क़ानून व्यवस्था ध्वस्त,अभी NTPC के DGM को हजारीबाग में गोली मार कर हत्या । सरकार को केवल बांग्लादेशी घुसपैठिया को नागरिकता देना है, भ्रष्टाचार की देन यह हत्या है।