राँची। झारखण्ड के गैंगस्टर अमन साव के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है, जिसके बाद उसके मारे जाने की सूचना है। पलामू एसपी ने बताया कि एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजा गया है। घटना पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुख्यात अमन साव को पूछताछ के लिए झारखण्ड पुलिस छत्तीसगढ़ के रायपुर जेल से राँची ला रही थी, इसी क्रम में मुठभेड़ हुई है। सूत्रों के अनुसार गाड़ी पलटने के बाद अपराधी अमन साहू भागने लगा था। इसी दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है। जिसमें कुख्यात अमन मारा गया है। बताया जा रहा है कि अमन के साथियों ने पुलिस पर हमला कर उसे छुड़ाने की कोशिश की थी। मुठभेड़ के दौरान एक जवान के भी घायल होने की सूचना है। हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक अमन के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है