रामगढ़। रामगढ़ के मरार औद्योगिक क्षेत्र स्थित बीएफसीएल का विस्तारीकरण किया गया है। इसी क्रम में नई मशीनों को शुरू करने से पूर्व टेस्ट किया गया था। जिसमें आसपास के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर प्रदूषण हुआ तथा लोगों को भारी आवाज का सामना करना पड़ा था। फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा बताया गया था कि मशीन कमिश्निंग के दौरान प्रदूषण व आवाज होती है। टेस्टिंग के बाद कुछ दिनों तक मशीन व फैक्ट्री बंद करने के बाद पुनः जब मशीन पूरे तौर पर स्टार्ट किया जाएगा तो काफी कीमती मशीन लाई गई है जिससे प्रदूषण नहीं फैलेगा तथा आवाज नहीं होगी। स्थानीय लोगों ने कहा कि फैक्ट्री बंद करके पुन प्रारंभ करने पर आवाज में तो कमी आई लेकिन प्रदूषण में कोई कमी नहीं आई है।
फैक्ट्री के आसपास की महिलाएं इस बार आंदोलन के मूड में हैं। महिलाएं एकजुट होकर मीटिंग पर मीटिंग कर रही हैं। महिलाओं द्वारा इस मामले को लेकर जिला के उपायुक्त से भी मिलने और उनके समक्ष इस विषय को रखने का निर्णय लिया है। आश्चर्यजनक बात यह है कि इस मीटिंग में कुछ स्थानीय नेता भी पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहा। क्या बात है की छोटी-छोटी बातों पर बयान देने वाले और आंदोलन करने वाले जनप्रतिनिधि ऐसे गम्भीर मामले में चुप हैं। न तो सांसद कुछ बोल रहे हैं और न ही विधायक। विडम्बना यह भी है कि मीडिया भी इस मामले में बच बचा कर ही चल रहा है। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि महिलाओं के आंदोलन के बाद क्या इस दिशा में कोई हल निकलेगा या आश्वासन पर आश्वासन के बाद मामला ढाक के तीन पात साबित होगा।
बिहार फाउंड्री फैक्ट्री से जो पॉल्यूशन हो रहा वहां के अगल बगल के रेजिडेंशियल इलाका में , इस सिलसिले में गोपी नगर, शिव मंदिर में मीटिंग की गई । इसमें इस पॉल्यूशन से प्रभावित सभी इलाके के लोग शामिल हुए और बिहार फाउंड्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अगल बगल के इलाके में जुलूस निकाला । इस मीटिंग में सभी लोग एकजुटता दिखाते हुए इस मुहिम को आगे बढ़ाने की कसम खाई । जब तक ये पॉल्यूशन खत्म नहीं होता तब तक ये आंदोलन चलेगा । इस फैक्ट्री के होने वाले पॉल्यूशन से गोपी नगर, सियाराम कॉलोनी, रोबा कॉलोनी , बसंत बिहार , परिणित टावर, नई सराय, रांची रोड, प्रताप कॉलोनी के लोग परेशान है , इस पॉल्यूशन से लोगो को बीमारी का सामना करना पड़ रहा , खासकर बच्चों में । अगर अपने ओर अपने परिवार को मरने से बचाना है तो इस पॉल्यूशन से छुटकारा पाना होगा । इस मुहिम को आगे बढ़ाने में सभी लोग एकजुट होकर काम कर रहे , आज के मीटिंग में मोहल्ला के लोगों के अलावा डॉ गीता सिन्हा मानकी, डॉ गौतम , अनमोल सिंह आदि लोगों ने भी हिस्सा लिया। इस मुहिम में हमारी महिला मंडली ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। अभी 2 दिन मंदिर में और मीटिंग होगा और अलग अलग मोहल्ला में जा कर जुलूस निकाला जाएगा । सबका नाम और हस्ताक्षर ले कर , सभी लोगों के साथ डीसी और ब्रिगेडियर को सौंपा जाएगा और अपना प्रॉब्लम उनको बताया जाएगा।
महिला मंडली की रिंकी शर्मा , पूजा गौतम , रानी मिश्रा , रुक्मिणी , प्राची झा , सोनी , कुसुम शर्मा , सुषमा शर्मा , रीना शर्मा , सोनी शैलेन्द्र , नेहा तिवारी , मिनी सिंह , राहुल झा , रेणु झा , डॉ गौतम , डॉ मानकी, विजय शर्मा , रीना , निक्की सिंह,
दिव्या भोजक , शक्ति उपाध्याय, कंचन ओझा , डॉ श्रीवास्तव, सारा दिवाकर, अरुणा जोशी आदि बड़ी संख्या में लोग मीटिंग में शामिल हुए ।