आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया। उल्लेखनीय है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने एक साल के भीतर दूसरी आईसीसी टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की है।
न्यूजीलैंड के कप्तान सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुना था। कीवियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन ही बना सकी थी। 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। हालांकि, इसके बाद भारत को लगातार तीन झटके लगे। लेकिन फिर अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने क्रीज पर आकर चौथे विकेट के लिए 61 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। रविन्द्र जडेजा ने चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई।