
रामगढ़। राज्य में अपराधियों का मनोबल इतना ज्यादा बढ़ा हुआ है कि दिनदहाड़े लूट और छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा घटना रामगढ़ शहर का है जहाँ एक वृद्ध रिटार्यड महिला से अपराधियों ने दिनदहाड़े गहने लूट लिए। दरअसल केंद्रीय चिकित्सालय ( सीसीएल हॉस्पिटल) नई सराय से सेवानिवृत हुई दलबीर कौर 11 मार्च को सुबह नई सराय स्थित अपने सीसीएल क्वार्टर से गुरुद्वारा गयी थी। गुरुद्वारा के बाद वापस थाना चौक और थाना चौक से दूसरे ऑटो में सवार होकर गोला रोड स्थित कोऑपरेटिव बैंक जा रही थी। थाना चौक से साथ बैठा युवक भी कॉपरेटिव बैंक के पास उत्तर गया। उतरने के बाद युवक ने महिला से कहा कि वह पुलिस से है और आप अपने गहने मुझे दे दें, क्योंकि एक दिन पहले ही गहनों को लेकर यहां बड़ी घटना हो चुकी है। इसके बाद दो युवक पल्सर मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे और बारी-बारी से उसके गहने उतरवाने लगे। इसी बीच एक कंगन उतारने में महिला को परेशानी हो रही थी और वह रोने लगी। इसके बाद तीनों अपराधी गले से सोने के चेन झपट कर बाकी गहनों को साथ लेकर मोटर साइकिल पर सवार हो फरार हो गए। महिला को रोते देख वहां काफी भीड़ जमा हो गयी। भुक्तभोगी महिला ने रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस घटना की पड़ताल में लग गई है।