राँची। राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता को एक बार फिर से अपराध अनुसंधान विभाग और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बताते चलें कि 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को राज्य सरकार ने 28 नवंबर 2024 को झारखंड के डीजीपी का प्रभार सौपा था। उस समय उनके पास सीआईडी के डीजी का मूल प्रभार था और एसीबी के डीजी का अतिरिक्त प्रभार था। इसके बाद इसी वर्ष 3 फरवरी 2025 को सरकार ने अधिसूचना जारी कर आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता का झारखण्ड नियमित डीजीपी बनाई थी। गौरतलब है कि अब एक बार फिर से डीजीपी अनुराग गुप्ता के हाथों में सीआईडी और एसीबी का कमान सौंपी गई।
अनुराग गुप्ता का संक्षिप्त परिचय
अनुराग गुप्ता 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अनुराग गुप्ता झारखण्ड पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। गढ़वा, गिरिडीह, हजारीबाग जैसे जिलों में पुलिस अधीक्षक और राँची के वरीय पुलिस अधीक्षक के पद पर रहे हैं। अविभाजित बिहार में भी अनुराग गुप्ता ने बेहतर कार्य किए थे, तब उन्हें वीरता के लिए राष्ट्रपति का गैलेंट्री अवार्ड मिला था।