रामगढ़। झारखंड प्रदूषण नियंत्रण संघ के संयोजक जय प्रकाश पांडेय ने रामगढ़ जिले सहित पूरे राज्य में फैलते प्रदूषण पर चिंता जाहिर की। कहा कि राज्य में छोटे छोटे उद्योग तो लग रहे परंतु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मनमाने रवैये के कारण पूरे राज्य में प्रदूषण नियंत्रण की स्थिति भयावह होती जा रही है, राज्य में चलने वाले भारत सरकार के कोयला उद्योग, सीमेंट उद्योग, पत्थर
उद्योग, गंधक उद्योग, एल्युमिनियम उद्योग, लोहा उद्योग सहित कई प्रकार के चलने वाले उद्योगों पर प्रदूषण नियंत्रण का कोई उचित प्रबंधन नहीं है, इसके कारण रामगढ़ जिले सहित संपूर्ण राज्य में प्रदूषण की स्थिति भयावह होती जा रही है। झारखंड की धरती पर इन उद्योगों से निकले वाले प्रदूषण के कारण आम लोगों का जीना दूभर हो गया है। लगातार प्रदूषण के खिलाफ क्षेत्र की जनता आंदोलनरत है, परंतु जिले और राज्य के लोगों की जान की परवाह किए बिना बहुत तेजी से प्रदूषण उद्योगों द्वारा फैलाया जा रहा है, इसका बुरा प्रभाव राज्य
के लोगों पर सीधा दिखाई पड़ने लगा है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार रामगढ़ जिले और राज्य में प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस कदम नहीं उठाती है तो राज्य की जनता विवश होकर आंदोलन
को बाध्य होगी। इसकी पूरी जिम्मेवारी राज्य और केंद्र साकार पर होगी, प्रदूषण के संबंध में आम जनता द्वारा कई बार के हजारीबाग के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और जयंत सिन्हा तथा राज्य सरकार और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समक्ष भी शिकायत दर्ज कराई गई है, परंतु दुर्भाग्य है कि
प्रदूषण मुक्त जिले और राज्य के निर्माण के लिए कोई ठोस पहल अभी तक नहीं की जा सकी है।
बढ़ते प्रदूषण से बेहाल है राज्य की जनता : जे पी पांडेय
Previous Articleराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रामगढ़ ने मनाया नववर्ष उत्सव
Related Posts
Add A Comment
Latest NEWS
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Copyright © 2025 Hindusthan Khabar | All Rights Reserved. | Website Design by Nerold IT Service.