रामगढ़। लगातार प्रदूषण की मार झेल रहे लोगों का आखिरकार सब्र का बांध टूट ही गया। प्रदूषण से ग्रस्त नईसराय क्षेत्र के गोपी नगर, सीयाराम नगर, बसंत बिहार, प्रणीत टावर, रोबा कालोनी, आदर्श कालोनी, महतो टोला सहित आस-पास के लोगों ने दो दिनों से लगातार बैठक कर इस विकट समस्या को लेकर रोष व्यक्त कर रहे है। इस समस्या को लेकर आखिरकार आवासीय कालोनी वासियों ने प्रदूषण के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अनिश्चितकालीन आंदोलन का आह्वान कर दिया है व बिहार फाउंड्री फैक्ट्री के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
पूरे मामले की जानकारी होने के बाद बुधवार की शाम को हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल गोपी नगर मंदिर परिसर पहुंचे और लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। साथ ही, आश्वासन दिया कि आठ मार्च को वे स्थानीय लोगों के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, फैक्ट्री के अधिकारी के साथ सर्किट हाउस रामगढ़ में बैठक करेंगे। साथ ही उपायुक्त को भी बैठक में शामिल होने का आग्रह करेंगे। उसके बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी। इधर, पूर्व में आस-पास के लोगों प्रभावित लोगों ने फैक्ट्री के खिलाफ जुलूस निकालकर जमकर विरोध किया। लोगों ने संकल्प लिया कि प्रदूषण जबतक खत्म नही किया जाएगा वे आंदोलन जारी रखेंगे। बैठक में डा. गीता सिन्हा मानकी, डा. गौतम, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अनमोल सिंह, महिला मंडली रिंकी शर्मा, पूजा गौतम, रानी मिश्रा, रुक्मिणी, प्राची झा, सोनी, कुसुम शर्मा, सुषमा शर्मा, रीना शर्मा, सोनी शैलेंद्र, नेहा तिवारी, मिनी सिंह, राहुल झा, रेणु झा, विजय शर्मा, रीना, निक्की सिंह, दिव्या भोजक, शक्ति उपाध्याय, कंचन ओझा, डा. श्रीवास्तव, सारा दिवाकर, अरुणा जोशी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष मौजूद थे।