रामगढ़। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं राज्य के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता द्वारा झारखण्ड राज्य को भयमुक्त बनाने तथा अपराधिक गिरोह और गैंग के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त है।
प्राप्त निर्देश के आलोक में जिले के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, (भा०पु० से०) के द्वारा गिरोह या गैंग के सभी सदस्यों विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी(SDPO), सभी पुलिस निरीक्षक(Inspector), सभी थाना व ओ०पी० प्रभारी को दिया गया। तथा रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने रामगढ़ जिला अन्तर्गत पतरातू थाना एवं भुरकुण्डा ओ०पी० क्षेत्र में सर्वजनिक स्थानों पर कुल 04 गिरोह / गैंग से संबंधित जन शिकायत पेटी गुप्त सूचना प्राप्त करने के उद्देश्य से लगाकर लोगों से गुप्त सूचना देने की अपील की है।
बीते मंगलवार यानी 17 मार्च को पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा भुरकुण्डा ओ०पी० क्षेत्र में लगे गिरोह / गैंग से संबंधित जन शिकायत पेटी को खोला गया, जिसमें कुल 03 गिरोह से संबंधित शिकायत प्राप्त हुये है, जिसका सत्यापन कर अविलंब अग्रतर कार्रवाई करने हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू को निर्देशित किय गया है।
पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा सर्वजनिक स्थानों पर लगाये गये गिरोह / गैंग से संबंधित जन शिकायत पेटी के संबंध में आम जनता को जानकारी देते हुये कहा गया कि किसी भी व्यक्ति को अपराधिक गिरोह / गैंग के द्वारा लेवी से संबंधित धमकी दी जाती है या गिरोह / गैंग से संबंधित किसी भी तरह की सूचना प्राप्त होती है तो वह बिना थाना गये किसी भी समय अपना नाम पता गुप्त रखते हुए जन शिकायत पेटी के माध्यम से पुलिस को सूचना दे सकते है यदि किसी व्यक्ति के द्वारा विस्तृत जानकारी हेतु अपना नाम एवं मोबाईल नं० दिया जाता है तो उसे गुप्त रखा जाएगा। गिरोह / गैंग से संबंधित किसी भी तरह की सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा प्राप्त सूचना पर अविलम्ब जाँच कर सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाएगा। रामगढ़ पुलिस रामगढ़ जिला को भयमुक्त बनाने के लिए कर्तव्यबद्ध एवं दृढनिश्च्यी है एवं 24X7 तैयार है।
पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ का गिरोह / गैंग को चेतावनी
पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ ने अपराधकर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी गिरोह/गैंग के सदस्यों के द्वारा किसी भी व्यक्ति को फोन/अन्य कॉल या अन्य माध्यम से धमकी दिया गया या किसी भी व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया गया तो उसे बर्दाशत नहीं किया जाएगा तथा उसके विरूद्ध रामगढ़ पुलिस कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी।