संभल। संभल इस नाम से तो आप परिचित ही होंगे। पिछले कुछ महीने से काफी चर्चा में है यह नाम। अब एक बार फिर से यह नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल इस बार की होली 14 मार्च शुक्रवार को जुमे के दिन पड़ रही है। इसको लेकर संभल में काफी सावधानी बरती जा रही है। यहाँ डीआईजी, एसपी, सीओ समेत कई बड़े अधिकारियों ने जिले की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया है। प्रशासन के द्वारा होली त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई थी। जानकारी के अनुसार प्रशासन के द्वारा आहूत पीस कमेटी के बैठक में कुछ लोग भाग नहीं लिए थे। पीस कमेटी की बैठक के बाद संभल सीओ अनुज चौधरी ने हिदायत देते हुए कहा कि कहा कि जो लोग इसमें नहीं आए हैं, उनको बता दिया जाए कि साल में 52 बार जुमा आता है, लेकिन होली एक दिन। सदर कोतवाली में शांति समिति की बैठक में सभी धर्मों के संभ्रांत लोग शामिल हुए। सीओ ने बैठक में मौजूद लोगों से कहा कि सभी एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करें और इस वर्ष होली जुमा के दिन है। जुमा साल में 52 बार आता है जबकि होली एक बार आती है। इसलिए सभी मिलकर होली खेलें। अगर किसी की धार्मिक भावना आहत होती है तो वह उस दिन अपने बच्चों के साथ घर में रहें और बाहर न निकलें। गुरुवार को होली के त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीओ अनुज चौधरी ने आमजन से सौहार्द बनाए रखने की अपील की। सीओ ने कहा, कि अगर हम अपने धर्म का सम्मान करते हैं, तो हमें दूसरों के धर्म का भी सम्मान करना चाहिए। अल्लाह और भगवान एक ही हैं, जब यह सोच विकसित होगी, तब समाज में प्रेम और भाईचारा बढ़ेगा। इस वर्ष जुमा और होली एक ही दिन हैं, जो एक संयोग मात्र है। उन्होंने सभी से मिलकर होली खेलने और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। कहा कि हिंदू-मुस्लिम सभी मिलकर होली खेलें, मेरे भी रंग डालो, मैं तुम्हारे रंग डालूं। सीओ ने यह भी कहा कि जिन लोगों को होली खेलनी हो, वे बाहर निकलें और प्रेमपूर्वक त्योहार मनाएं। वहीं, जो नहीं खेलना चाहते, वे अपने घर में रहें और अपने तरीके से दिन बिताएं। उन्होंने माता-पिता से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों के साथ रहें और शांति बनाए रखें। बैठक के दौरान मौजूद लोगों से अनुरोध किया गया कि वे इस संदेश को दूसरों तक भी पहुंचाएं और आपसी सौहार्द को बनाए रखें, ताकि होली का पर्व प्रेम और खुशहाली के साथ संपन्न हो। बैठक में एसडीएम बंदना मिश्रा, कोतवाल अनुज तोमर आदि मौजूद रहे।
संभल सीओ की सख्त हिदायत: जुमा साल में 52 बार आता है और होली एक दिन, रंग से दिक्कत हो तो घर पर ही रहें
Related Posts
Add A Comment
Latest NEWS
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Copyright © 2025 Hindusthan Khabar | All Rights Reserved. | Website Design by Nerold IT Service.