रामगढ़, 01.03.2025। जिले के पतरातू थाना क्षेत्र में देर रात्रि एक ट्रक लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था। दरअसल पतरातू थाना क्षेत्र के तिलैया टांड में किराए के मकान में रहने वाले 54 वर्षीय रियाज अंसारी अपने किराये के मकान में सो रहे थे। तभी अचानक छत की ओर से 03 लोग पिस्टल लेकर घर में घुसे और पिस्टल का भय दिखाकर इनके आँख पर पट्टी बांध दिये तथा इनके अपने ट्रक पंजीयन संख्या-JH19A3611 पर ले गये फिर पट्टी खोलकर इनको ट्रक से GPS निकलने हेतु बोले, भयवश रियाज ने ट्रक से GPS निकाल दिया। अपराधियों ने फिर रियाज अंसारी का मोबाईल एवं 2100 रूपया छीन लिये और हाथ बांधकर ट्रक से 01 कि०मी० दूर जाने के बाद आरोही ढाबा, डाडीडीह से आगे ट्रक से उतार दिये और 02 आदमी देखने के लिए साथ में खड़ा कर दिये, जो आधा घंटा के बाद इन्हें छोड़ दिये। बताते चलें कि रियाज अंसारी, उम्र-54 वर्ष, पिता-बाजुउदीन मियां, गांव-नेउरा, थाना-चैनपुर, जिला-पलामू का रहने वाला है जो वर्तमान में ग्राम-तिलैयाटांड स्थित किराया के मकान में रहता है। अपराधियों के चंगुल से छूटकर रियाज अंसारी अपने किराये के मकान में वापस आये तथा किरायेदार के मोबाईल से अपने मालिक को फोन कर सूचना दिये। घटना की सूचना मिलने पर पतरातु थाना प्रभारी के द्वारा पुलिस अधीक्षक, महोदय को सूचित किया गया। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे तथा रियाज अंसारी से घटना की जानकारी ली। रियाज अंसारी के द्वारा बताये गये दिशा में ट्रक का पिछा करने लगे, काफी दूर पिछा करने के बाद पिपरवार थानान्तर्गत छलटा पूल के पास ट्रक पंजीयन संख्या-JH19A3611 को अहले सुबह समय-04:35 बजे के करीब पकड़ा गया, जिसमें सवार 03 लोगों में से 02 लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले एवं 01 व्यक्ति को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आयुष कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता-राजेश महतो, ग्राम-रोचाप, थाना-पतरातू, जिला-रामगढ़ बताया इसके द्वारा आगे बताया गया कि 02 व्यक्ति ट्रक के आगे ग्लैमर मोटरसाईकिल नं०- JH02 M9134 से रैकी कर रहे है। उक्त सूचना पर रैकी कर रहे मोटरसाईकिल का पिछा किया गया, जो पुलिस को देखकर मोटरसाईकिल छोड़ कर अंधेरा का लाभ उठाकर भाग गये। इस संबंध में पतरातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है। छापामारी दल में पवन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू, पु०नि० सत्येन्द्र कुमार, पतरातू अंचल, पु०अ०नि० शिवलाल कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी, पतरातू थाना, पु०अ०नि० कैलाश कुमार, थाना प्रभारी, बासल थाना, पु०अ०नि० प्रदीप कुमार रजक, पतरातू थाना, आ० मुकेश कुमार मेहता, पतरातू थाना और आ० सुभान अंसारी, पतरातू थाना शामिल थे।
शाबास पुलिस: पिस्टल के दम पर लुटे गए ट्रक और अपराधी को शिकायत के कुछ ही घण्टे में पकड़ा
Previous Articleमार्च आगमन के साथ ही महंगा हुआ रसोई गैस, जानिए कितनी बढ़ी कीमत
Related Posts
Add A Comment
Latest NEWS
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Copyright © 2025 Hindusthan Khabar | All Rights Reserved. | Website Design by Nerold IT Service.