रामगढ़। मंगलवार को बिहार फाउण्ड्री कास्टिंग लिमिटेड के द्वारा क्षेत्र में फैलाये जा रहे जान लेवा प्रदूषण के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने स्थानीय मनोहर रेसिडेंसी रामगढ़ के सभागार में पत्रकार सम्मलेन आयोजित किया। मौके पर कहा कि रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर एक में स्थित BFCL फैक्ट्री के द्वारा जानलेवा प्रदूषण फैलाकर रामगढ़ की जनता के जान से खेला जा रहा है। BFCL के नए प्लांट से अत्यधिक वायु, जल एवं ध्वनि प्रदूषण शहर में फैलाया जा रहा है हमारा मानना है कि यह रामगढ़ की जनता पर प्रबंधन के द्वारा की जा रहा हिंसा है। इससे शहर के लोगों को खास करके बच्चों और बूढ़ों को फेफड़ें की बीमारी शुरू होने लगी है। ध्वनि प्रदूषण बहुत हो रहा है फैक्ट्री के एक किलोमीटर दायरे में शोर इतना जोर है कि जनता त्राहिमाम कर रही है कुआं, तालाब एवं सभी जल स्रोत प्रदूषित हो रहे हैं। खेती योग्य भूमि भी प्रदूषण के कारण बंजर हो रही है पशु-पक्षी भी दूषित पानी पीकर बीमार हो रहे हैं। आम जनता का जीना दुभर हो गया है। ये फैक्ट्री जिस तरह से प्रदूषण फैला रही है शहर के लोग पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। शहर के डॉक्टर इस बात को लेकर अपना विरोध स्थानीय सांसद के पास भी दर्ज कर चुके हैं।
यह कारखाना शहर के रिहायसी क्षेत्र में अवस्थित है। औद्योगिक क्षेत्र का हवाला देकर यह फैक्ट्री चलाई जा रही है। जबकि यह औद्योगिक क्षेत्र लघु उद्योग के लिए स्थापित किया गया था। यहां पर बड़े उद्योग जिनसे भारी प्रदूषण होता हो, जो लाल श्रेणी में आते हैं ऐसे उद्योग स्थापित करने की अनुमति नहीं है। यह फैक्ट्री औद्योगिक क्षेत्र के परिसीमा से बाहर भी निर्माण कर चुकी है। छावनी परिषद क्षेत्र में इस तरह के कारखाने नहीं लग सकते हैं। हम उद्योग के खिलाफ नहीं है। लेकिन आम जनता के जान की कीमत पर कोई उद्योग स्थापित हो यह भी नहीं चाहते हैं। जनता सर्वोपरि है और ऐसा कोई भी कारखाना जो आम आदमी के स्वास्थ्य और उनके जीवन पर प्रभाव डालता हो उसे अभिलंब बंद किया जाना चाहिए। BFCL प्रबंधन का कहना है की प्रदूषण नियंत्रण उपकरण परीक्षण के दौरान खराब हो गया है। उसे जल्द ही बना लिया जाएगा। यह बहुत ही गैरजिम्मेदाराना रवैया है। प्रबंधन उत्पादन प्रदूषण के साथ करते रहना चाहता है और जनता को प्रदूषण झेलने के लिए मजबूर कर रहा है। लेकिन उत्पादन बंद नहीं कर रहा है कारखाना को मुनाफा चाहिए चाहे इसकी कीमत आम जनता को अपनी जान से क्यों ना देनी पड़े। इस प्रेस वार्ता के माध्यम से हम उपयुक्त रामगढ़ से इस गंभीर विषय पर जनता को हो रही परेशानी की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए यह मांग करते हैं कि कारखाने का उत्पादन अविलंब बंद किया जाए। जब तक प्रदूषण नियंत्रण यंत्र पूर्ण रूप से ठीक ना हो जाए। अगर 8 अप्रैल की तय सीमा जो कारखाना प्रबंधन ने प्रदूषण ठीक करने के लिए मांगा है कि कारखाना प्रदूषण फैलाना पूर्ण रूप से बंद नहीं करेगा तो रामगढ़ की जनता को प्रदूषण की हिंसा से मुक्ति दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से शांतनु मिश्रा, सी पी संतन, बलजीत सिंह बेदी, खोगेंद्र साव, भीम प्रसाद साहू, यमुना प्रसाद, रमेश प्रसाद, मुकेश यादव, बलराम साहू उपस्थित थे।