रामगढ़। कोल इंडिया की कंपनियों की तरह समानांतर अवैध खदान संचालित करने वालों के खिलाफ अधिकारी सख्त हुए हैं। इन अवैध खदानों को ब्लास्टिंग के माध्यम से ध्वस्त किया जाएगा। रामगढ और बोकारो जिला के सीमा का फायदा उठाकर कोयला तस्कर अवैध धंधा संचालित कर रहे थे। कोतरे जंगल में कोयला तस्करों ने बड़े पैमाने पर अवैध भूमिगत खदान खोल रखा है।

28 फरवरी को उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, डीएफओ, डीएमओ, एसडीओ और एसडीपीओ के साथ सीसीएल के भी अधिकारियों ने कोतरे जंगल पहुँचकर क्षेत्र का जायजा लिया है। जांच के दौरान अधिकारियों ने पाया कि तस्कर वन भूमि में कई अवैध भूमिगत खदान चला कर कोयले की तस्करी कर रहे थे। अब इब सभी अवैध खदानों को ब्लास्ट कर ध्वस्त किया जाएगा।