रामगढ़: पांडेय गिरोह का सरगना विकास तिवारी 26 फरवरी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हजारीबाग जेल भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि विकास से रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र में पुलिस पूछताछ कर रही थी। उसे बीते 24 फरवरी को रामगढ़ पुलिस ने रिमांड पर लिया था। इसके बाद से रामगढ़ सहित विभिन्न जिलों में आपराधिक घटनाओं, शूटरों के बाबत पूछताछ की गई। रामगढ़ एसपी अजय कुमार सहित जिले के अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने उससे पूछताछ की।
ज्ञातव्य है कि विकास तिवारी श्रीवास्तव गिरोह के सुशील श्रीवास्तव की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा है। वह विभिन्न आपराधिक घटनाओं
को अपने शार्गिदों के माध्यम अंजाम दिलवा रहा है। इसी मामले में उससे पूछताछ की गई।